PEDICURE AT HOME

घर पर आसानी से पेडीक्योर कैसे करे PEDICURE AT HOME

पेरो को सॉफ्ट और खूबसूरत बनाए के लिए आज हम देखेंगे की कैसे हम घर पर आसानी से पेडीक्योर कर सकते है वो भी घर पर आसानी से पाए जाने वाले सामान से 








 सबसे पहले हमें एक बड़े कंटेनर में गुनगुना पानी लेना है उसमे फिर शहद और नींबू का रस मिला कर इस  पानी  में अपने पेरो को भिगो के रखिये






अब नेल्स को फाइल करे अगर जरुरत हो तो नेल्स को काट ले
अब पेरो के स्क्रबिंग के लिए संतरा के छिलके का पाउडर और बेसन मिला कर उसमे दही मिला कर स्क्रब त्यार करेंगे और इस से ५ मिनट पेरो को स्क्रब करेंगे जिससे डेड स्किन निकल जायगी आप चाहे तो पहले फुट स्क्रूबेर से भी स्क्रब कर सकते है

अब हम फुट पैक त्यार करेंगे इसके लिए हमें चाहिए एक चमच्च शहद और चावल का आटा इन दोनों को अचे से मिक्स कर के पेरो पर अप्लाई कर ले फिर ५ मिनट बाद पैर धो ले

इसके बाद कोई क्रीम या ग्लिसरीन या कोई आयल लगा ले

Comments

Popular posts from this blog

DIY HOMEMADE MATTE LIQUID LIPSTICK

HOME REMEDY FOR DARK CIRCLES